
रायगढ़/नंदेली, 15 अगस्त। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली, जो की शहीद नंदकुमार पटेल के पिताजी के नाम से संचालित है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। बैंड की सुमधुर थाप के साथ प्रभात फेरी पूरे गांव का भ्रमण किया। प्रभात फेरी के बाद खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। इस समारोह में उपस्थित समस्त आगंतुक अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था के प्राचार्य सतीश कुमार पांडे ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था, उसी दिन से हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। यह दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराता है। उपाध्यक्ष सुनील पटेल ने अनुशासन, शिक्षा व बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कोषाध्यक्ष खगपति मालाकार ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन श्रम और तप का जीवन होता है। यदि आप अभी से श्रम और तब किए रहेंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त करेगे। श्री मालाकार जी ने सभी बच्चों को लक्ष्य निर्धारण के साथ पढ़ाई करने को कहा।
जनपद सदस्य गंगा बाई पटेल ने सभी बच्चों को पढ़-लिख कर अपने परिवार का नाम रौशन कर राष्ट के विकास में योगदान देने को कहा। विद्यालय के विकास में सदैव प्रयासरत उम्मेद राम पटेल कहा कि हम विद्यालय में शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। हमारे पास अभी भवन की कमी है परंतु हम धीरे-धीरे यह कमी को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को अच्छी तैयारी के साथ पढ़ाई करने को कहा। ग्राम पंचायत नंदेली के सरपंच सुदर्शन पटेल ने कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम जाति धर्म और भाषा से उठकर एक सशक्त शिक्षित और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें। सरपंच जी ने विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा का मूल मंत्र बताया।
विधायक उमेश पटेल ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता के बारे में बताते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए। स्वतंत्रता दिवस हमारे पूर्वजों के बलिदानों की याद दिलाता है। यह हमें अपनी स्वतंत्रता को संजोने और राष्ट्र की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। विद्यालय के छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया गया, जो काफी रोमांचक एवं सराहनीय रहा। विधायक उमेश पटेल के हाथों शिक्षण सत्र 2024-25 में हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 31 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र तथा विधायक महोदय की तरफ से प्रत्येक विद्यार्थी को 1000/–1000/- का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य सतीश कुमार पांडेय के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रभारी द्वय नवीन दुबे, पद्मा पटेल तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की मुख्य भूमिका रही है। कार्यक्रम का आभार प्रकट सीताराम सारथी (प्रधान पाठक) ने किया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर प्रदीप पटेल,सुभाष पटेल कन्हैया लाल पटेल, उपसरपंच हाराबाई, संजय पटेल संदीप पटेल, छोटू पटेल शौकी लाल श्रीवास ओसाराम यादव दिपेश यादव एवं गांव के गणमान्य अतिथि एवं पालकगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के छात्र करुणा कैवर्त व सत्यम सिदार ने किया।




