स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चपले महाविद्यालय को मिला सामुदायिक भवन, छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

रायगढ़-खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंधित नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आज 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में श्याम सुंदर पटेल एवं महाविद्यालय नोडल अधिकारी गोविन्द सिंह राठिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पुरुषोत्तम पटेल द्वारा उद्बोधन स्वरूप स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं शहीदों को स्मरण कर देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का संचालन टेकराम प्रधान सर द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी गोविंद राठिया द्वारा आभार व्यक्त कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।

बता दें की महाविद्यालय वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपले में संचालित है। छात्र-छात्राओं की अध्ययन अध्यापन हेतु कमरे पर्याप्त न होने के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कुछ कक्षाओं की संचालन के लिए सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत चपले को अतिरिक्त/ वैकल्पिक व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायत सरपंच सुलोचना राठिया द्वारा प्रदान किया गया। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सामुदायिक भवन का मिलना निश्चित ही छात्र-छात्राओं के लिए लाभप्रद होगा। यह शुभ कार्य सरपंच सुलोचना राठिया, पुरुषोत्तम पटेल, श्याम सुंदर पटेल, देवीनाथ पटेल, हरिनारायण पटेल एवं सभी गणमान्य नागरिकों तथा महाविद्यालय प्रशासन के अथक प्रयास से सफल हुआ।

इस तरह अतिरिक्त कक्ष के रूप में सामुदायिक भवन मिलने से कुछ कक्षाएं सामुदायिक भवन में और शेष कक्षाओं का संचालन यथावत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपले में संचालित होगी। महाविद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के भविष्य हेतु किए इस पुनीत कार्य के लिए ग्राम पंचायत सरपंच सुलोचना राठिया, पुरुषोत्तम पटेल एवं सभी गणमान्य नागरिकों का सदैव आभारी रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम में डॉ प्राची थवाईत (सहायक नोडल अधिकारी), प्रमिला कंवर, एस. के.मेहर, एम.एल.पटेल (राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी), राजेश कुमार लहरे, सुब्रत मंडल,  हिमांशु यादव, जगदीश पटेल, भानु प्रभा खलखो, सुनीता संजय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समस्त छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।