
खरसिया। ग्राम दर्रामुड़ा के मिडिल स्कूल प्रांगण में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सुबह स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा हाथों में लेकर गांव की गलियों में प्रभातफेरी निकाली, जिसमें “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना और माल्यार्पण से हुई। इसके बाद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, सचिव, गणमान्य नागरिक, शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए। मंच पर जनप्रतिनिधियों का स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण और आकर्षक झमाझम डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उनकी सुंदर प्रस्तुतियों पर उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों ने जमकर तालियां बजाईं और उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
इस अवसर पर शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी से O&M हरीनाथ चक्रवर्ती, HR Head अतित नामदेव, Operation Head पी चक्रवर्ती, Security Head एलपी राव समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे उत्सव का माहौल और भी मधुर हो गया।


