
खरसिया। आज 15 अगस्त 2025 को देशभर में आज़ादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में खरसिया के मदनपुर बेरियर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभय मोहंती, विशिष्ट अतिथि प्रिंस सलूजा और मनोज गवेल उपस्थित रहे। झंडा वंदन के साथ राष्ट्रगान गूंजा और सभी ने देशभक्ति के गीतों एवं नारों से वातावरण को देशमय कर दिया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर नीरज पटेल, रामकिशुन आदित्य, परीक्षित राठौर, बरतराम डनसेना, सरोज चौहान, देवी राठौर, अनिल खन्ना, मसतराम चौहान, सीताराम चौहान, बसंत यादव, जैकी चौहान, राजकुमार बंजारा, लक्ष्मी कंवर, नंदू राठिया, टंकेशवर राठौर, नवीन गुप्ता, उमेश चौहान, बृजेश राठौर, शम्भू यादव, साजेश मनघोघर, राजा मोहंती, बंटू डनसेना, डमरू जायसवाल, चंद्रिका चौहान, सप्तार खान, भोला चौहान, केशव यादव, संतोष चौहान, शिवनाथ चौहान, धरम साहू, गुहा सिदार, छेदी राठिया, गुपत जायसवाल, अनिल चौहान, रामायण बंजारा, टिक्कू धर्मा, दीपक यादव, करण चौहान, भुवनेश्वर साहू, सुनील चौहान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देश की एकता, अखंडता और विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। अंत में सभी को मिठाई बांटी गई और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


