
खरसिया, 10 अगस्त। आज रविवार को खरसिया विधायक उमेश पटेल ने अपने बड़े भाई, शहीद दिनेश पटेल की जयंती के अवसर पर गृह ग्राम नंदेली में स्थित शांति बगिया समाधी स्थल पर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक ने अपने भाई के बलिदान और उनकी स्मृतियों को याद करते हुए नमन किया। यह पल न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे समुदाय के लिए भावुक और गर्व का क्षण था, क्योंकि शहीद दिनेश पटेल की यादें आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं।




