
खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल के बड़े पुत्र, पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के बड़े भाई शहीद दिनेश पटेल की जयंती के अवसर पर आज रविवार, 10 अगस्त को कांग्रेसजनों ने वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वार्ड नंबर 6 के स्कूल परिसर में पार्षद विनोद लाल राठौर और उनके साथियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर सभी ने शहीद दिनेश पटेल के संघर्ष और बलिदान को याद किया।
गौरतलब है कि पूर्व नगर सरकार के कार्यकाल में 10 अगस्त को हर साल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज भी पौधारोपण कर उनकी स्मृति को जीवंत रखा गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।








