छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में होगी जोरदार बारिश, ओरेंज और येलो अलर्ट जारी; जानिए कहां बरसा 25 सेमी पानी

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सबसे ज्यादा 115 मिमी बारिश हुई है। विभाग का कहना है कि तीन से चार दिनों के बाद मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।