
खरसिया न्यूज़/ मंगलवार दिनांक 05.08.2025 – नगर पालिका परिषद खरसिया क्षेत्रान्तर्गत आवारा पशुओं को सुरक्षित रखने और गौ पालको से अपील का निर्णय लिया गया है।यह कदम शहर में आवारा पशुओं की समस्या को हल करनेऔर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।नगर पालिका खरसिया के द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर एक सुरक्षित स्थान (अस्थायी गौठान, वसुन्धरा राजे सिंधिया उद्यान) पर रखा जा रहा है,एवं नगर के गौ पालको को अपने पशुओं को खुला न छोड़ने की अपील की गई है। नगर के सड़को पर आवारा पशुओं की वजह से अक्सर दुर्घटनाए होती है और यातायात बाधित होता है।
नगर पालिका की पहल
नगर पालिका परिषद खरसिया ने आवारा पशुओं को पकड़ कर अस्थायी गौठान स्थल में रखने का फैसला किया है,जिसमे गौ सेवको के साथ मिलकर नगर पालिका के कर्मचारियों का भी ड्यूटी लगाई गई है।
गौ पालकों से अपील
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल ने नगर के समस्त गौ पालको से अपने पशुओं को खुला न छोड़ने एवं उन्हें सुरक्षित रखने हेतु अपील की है। एवं नगर पालिका परिषद खरसिया द्वारा पशुओं को नगर में घूमते पाए जाने पर जुर्माना का प्रावधान किया गया है पहली बार पकड़े जाने पर 200 रु.दूसरे बार मे 500 रु. एवं तीसरे बार मे 1000रु.
सुरक्षा और सार्वजनिक हित – यह पहल सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और आवारा पशुओं की समस्या को हल करने में मदद करेगी। यह पहल न केवल आवारा पशुओं के लिए बेहतर होगा, बल्कि शहर के निवासियों के लिए भी सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा।
इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष माननीय कमल गर्ग,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री बंटी सोनी,सफाई सभापति अरुण चौधरी,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री केशरवानी सहित समस्त नगर के गौ सेवा समिति के सदस्य ,गौ सेवक एवं कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


