
खरसिया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ग्राम बरगढ़ स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दर्शन कर विधिवत जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान शिव का पूजन कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने भी भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा-अर्चना उपरांत विधायक उमेश पटेल ने श्रावण मास के सोमवार की सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पावन मास हमें भक्ति, संयम और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मुलाकात की और शिवभक्ति में एकता व सद्भाव की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया। मंदिर परिसर में इस दौरान आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक उल्लास का विशेष माहौल देखने को मिला।



