ग्राम पंचायत औरदा में नशा मुक्ति के लिए एकजुट हुआ गांव, सामूहिक रैली के जरिए फैलाई जागरूकता

खरसिया: ग्राम पंचायत औरदा में नशे की बढ़ती समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए एक सराहनीय पहल की गई। गांव में नशे के कारोबार और इसके सेवन पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक विशाल सामूहिक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में गांव के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें जनपद पंचायत सदस्य खरसिया (बीडीसी), सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और आम जनता शामिल थे।

रैली का मुख्य उद्देश्य गांव में फैल रहे गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन और बिक्री को रोकना था। ग्रामीणों ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ नारे लगाए और गांव की गलियों में रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है।

रैली में शामिल महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए सामुदायिक प्रयास जरूरी हैं। ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने भी नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

यह रैली न केवल नशा मुक्ति की दिशा में एक कदम है, बल्कि गांव के एकजुटता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। ग्रामीणों का यह प्रयास अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है।