विधायक उमेश पटेल की पहल से खड़ियापारा में लौटी रौशनी, नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

खरसिया। ग्राम तुरेकेला के खड़ियापारा मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई थी। ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के कारण पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूबा हुआ था। इस स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने गांव के कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपनी पीड़ा विधायक उमेश पटेल तक पहुंचाई।

जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक उमेश पटेल ने तुरंत संज्ञान लिया और विद्युत विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनकी सक्रिय पहल का ही परिणाम रहा कि 1 अगस्त को खड़ियापारा मोहल्ले में 100 केवी क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया, जिससे बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो गई। बिजली लौटते ही पूरे मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी के चेहरे पर राहत की झलक देखने को मिली।

ग्रामीणों ने विधायक उमेश पटेल का तहे दिल से आभार जताते हुए कहा कि वे हर सुख-दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहते हैं। उनकी तत्परता और संवेदनशीलता एक सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है। इस पहल ने न केवल बिजली की समस्या को सुलझाया, बल्कि जनता और जनप्रतिनिधि के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत कर दिया।