
खरसिया, 03 अगस्त। खरसिया-रायगढ़ रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर (भेलवाडीह) के पास देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने सड़क पर चल रही गायों को कुचल दिया, जिसमें दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
इस घटना से आक्रोशित गौसेवा संगठन ने रात से ही चक्काजाम कर दिया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। संगठन की मांग है कि जब तक दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी और मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक चक्काजाम जारी रहेगा।
प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
अधिक जानकारी के लिए बने रहें, खबर अपडेट की जा रही है।


