
रायगढ़। जिले के भूपदेवपुर रोड पर स्थित प्रसिद्ध केराझर और परसदा वाटरफॉल में अब ऊपर से कूदकर नहाना या तेज बहाव में उतरना सख्त मना है। बारिश के मौसम में जलस्तर बढ़ने और हादसे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है।
इन दिनों भारी बारिश के कारण झरनों का बहाव तेज हो गया है। बावजूद इसके, कई लोग ऊंचाई से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे थे। मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और वहां चेतावनी बोर्ड लगाकर नियमित पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।
पुलिस दे रही समझाइश
भूपदेवपुर थाना प्रभारी संजय नाग ने बताया कि झरनों के आसपास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नहाने, कूदने और शराब पीने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जो भी लोग वहां पहुंच रहे हैं, उन्हें समझाइश दी जा रही है कि वे खुद की और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
शराब पीने वालों पर सख्ती
वाटरफॉल घूमने आने वाले लोगों में कई युवक नशे की हालत में झरने के पास बैठते हैं, जिससे परिवार और बच्चों को परेशानी होती है। पुलिस ने साफ कहा है कि पब्लिक प्लेस में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की यह पहल लोगों की सुरक्षा और बेहतर अनुभव के लिए है, ताकि प्रकृति का आनंद सभी सुरक्षित माहौल में ले सकें।

