नहरपाली में “एक पेड़ शहीदों के नाम” कार्यक्रम सम्पन्न, विधायक उमेश पटेल ने किया पौधारोपण

खरसिया, 29 जुलाई। ग्राम नहरपाली में आज “एक पेड़ शहीदों के नाम” अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहीद नंदकुमार पटेल की स्मृति में श्रीराम जानकी मंदिर एवं प्रस्तावित वाटिका परिसर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खरसिया विधायक उमेश पटेल शामिल हुए। विधायक ने श्रद्धांजलि स्वरूप पौधा रोपित करते हुए कहा कि शहीदों की याद में इस तरह के आयोजन प्रेरणास्रोत होते हैं और समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीणजन और युवा उपस्थित रहे।

इस संबंध में कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम नहरपाली के प्लाट नंबर 124/130/2 में श्रीराम जानकी मंदिर एवं वाटिका की स्थापना की जाएगी। इस कार्य की शुरुआत आज पौधारोपण के माध्यम से की गई, जिसमें विधायक उमेश पटेल की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। प्रदीप सिंह ने बताया कि इस परिसर में कुल 400 से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जो आने वाले समय में हरियाली और आध्यात्मिक वातावरण का प्रतीक बनेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:30 बजे हुआ और पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। उपस्थित जनसमूह ने पौधों की देखरेख और संरक्षण का संकल्प लिया। यह आयोजन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है। विधायक उमेश पटेल ने आयोजकों को इस सकारात्मक प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे जनभागीदारी से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।