स्कूल परिसर से हटा विद्युत खंभा, विधायक उमेश पटेल की त्वरित पहल से बच्चों को मिली राहत

खरसिया : खरसिया के ग्राम पंचायत बड़े डूमरपाली के अम्बेडकर नगर मोहल्ला में स्थित स्कूल परिसर में लंबे समय से एक विद्युत खंभा बच्चों के लिए खतरे का सबब बना हुआ था। इस खंभे के कारण स्कूली बच्चों को हर समय दुर्घटना का डर सताता था। स्कूल के प्रधान पाठक मनी राम शोनी, शिक्षक पदमन चौहान और स्कूल समिति ने इस गंभीर समस्या को लेकर विद्युत विभाग को लिखित आवेदन दिया था। साथ ही, गांव की युवा समिति को भी इस मुद्दे से अवगत कराया गया। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक उमेश पटेल ने त्वरित कार्रवाई कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई।

युवा समिति और स्कूल समिति के सदस्यों ने विधायक उमेश पटेल से मुलाकात कर इस समस्या को उनके समक्ष रखा। विधायक ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और स्कूल परिसर से खंभा हटाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उनकी संवेदनशीलता और त्वरित पहल के चलते विद्युत विभाग ने सर्वे करवाया और जल्द से जल्द खंभा हटाने की प्रक्रिया शुरू की। विधायक उमेश पटेल की सक्रियता ने न केवल इस समस्या को प्राथमिकता दी, बल्कि ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन के बीच विश्वास भी जगाया।

आखिरकार, 22 जुलाई 2025 को विद्युत विभाग ने स्कूल परिसर से खंभा हटाकर बाहर नया खंभा स्थापित किया, जिससे बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हुआ। इस कार्य के लिए गांव की युवा समिति, स्कूल के शिक्षकों और समुदाय ने विधायक उमेश पटेल, जागरूक शिक्षकों और विद्युत विभाग का हृदय से आभार व्यक्त किया। विधायक उमेश पटेल की इस त्वरित और प्रभावी पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे जनता की छोटी-बड़ी हर समस्या के प्रति संवेदनशील और समर्पित हैं।