मिर्च रगड़ी, मुंह काला कर घुमाया, जादू-टोने के शक में क्रूरता की हदें पार; अब हुई FIR

रायपुर में होलिका दहन की रात जादू-टोने के शक में तीन लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। कोर्ट के आदेश के बाद 21 आरोपियों पर तीन महीने बाद केस दर्ज हुआ।