बाल पकड़कर गिराया, घसीटा, मारा-पीटा; रायपुर में पार्टी से घर लौट रहीं लड़कियों पर हमला
घटना गुरुवार को हुई जब लड़कियां शहर के महादेव घाट के पास देर रात एक जन्मदिन की पार्टी से लौट रही थीं। इस घटना ने तब भयावह रूप ले लिया जब कथित तौर पर हमलावरों में से एक ने एक लड़की की उंगली काट ली।