उपसरपंच कुश पटेल की पहल पर दर्रामुड़ा में बरसात पूर्व सफाई कार्य शुरू, शारडा कंपनी का सहयोग सराहनीय

खरसिया। खरसिया के ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में आगामी बरसात को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई का कार्य जोरशोर से चल रहा है। इस अभियान की अगुवाई ग्राम पंचायत के युवा और सक्रिय उपसरपंच कुश पटेल कर रहे हैं। उन्होंने दर्रामुड़ा बाजार चौक से गौतम चौक तक की नालियों और उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई का कार्य शुरू करवाया है, जिससे बारिश में जलभराव और गंदगी की समस्या से ग्रामवासियों को राहत मिल सके।

इस कार्य को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए कुश पटेल ने शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड से जेसीबी और श्रमिकों की मांग की थी। कंपनी के वीपी सोमदेव और एचआर हेड अतित नामदेव ने इस पहल को प्राथमिकता देते हुए तुरंत एक जेसीबी मशीन और लेबर उपलब्ध कराया, जिससे सफाई कार्य को गति मिली। यह सराहनीय उदाहरण है कि कैसे पंचायत और उद्योग जगत मिलकर ग्रामीण विकास में सहभागी बन सकते हैं।

उपसरपंच कुश पटेल स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं और ग्राम की युवा टीम भी उनके साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। गांववासियों में इस कार्य को लेकर सकारात्मक ऊर्जा और संतोष का माहौल है। यह पहल आने वाले समय में अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।