

रायगढ़। खरसिया विधायक उमेश पटेल जी के बेहद करीबी और लोकप्रिय युवा नेता, ग्राम दर्रामुड़ा निवासी लव पटेल एवं कुश पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आध्यात्मिक मार्ग अपनाते हुए कोसमनारा स्थित श्री सत्यनारायण बाबा धाम में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बीती रात 1 बजे बाबा धाम पहुंचे दोनों नेताओं ने शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर बाबा से जनकल्याण और समृद्धि की कामना की। बाबा जी ने भी उन्हें सफल, स्वस्थ और सेवा भाव से युक्त जीवन का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर युवाओं में उत्साह का माहौल देखा गया। जन्मदिन को सेवा और संकल्प के रूप में मनाकर दोनों युवाओं ने समाज में सकारात्मक संदेश दिया।










