छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावशील बनाने के लिए शिक्षकों के पांच हजार रिक्त पदों पर चरणबद्ध भर्ती की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग के बयान के अनुसार, शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।