
रायगढ़-खरसिया, 25 मई। जन-जन के प्रिय नेता, शहीद नंदकुमार पटेल एवं उनके सुपुत्र शहीद दिनेश पटेल की पुण्यतिथि पर 25 मई को शांति बगिया, नंदेली में श्रद्धांजलि सभा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर रविवार सुबह 8:00 बजे से शांति बगिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्रवासी एवं समर्थक बड़ी संख्या में शामिल होकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। साथ ही, परंपरा अनुसार इस वर्ष भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 25 मई को शहीद नंदकुमार पटेल और दिनेश पटेल की स्मृति में यह आयोजन किया जाता है, जो उनके त्याग, समर्पण और जनसेवा को याद दिलाता है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा और सुंदरकांड पाठ में सहभागी बनें और शहीदों को नमन करें।

