
छत्तीसगढ़/खरसिया, 24 मई 2025 – खरसिया विधानसभा क्षेत्र के इतिहास पुरुष और देशभक्त शहीद नंदकुमार पटेल एवं शहीद दिनेश पटेल की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) पर 25 मई, रविवार को खरसिया में विशेष श्रद्धांजलि एवं सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अवसर शहीदों को सम्मानित करने के साथ-साथ समाज सेवा की भावना को भी जागृत करने का एक महत्वपूर्ण दिन होगा।
सुबह 9:30 बजे युवा कांग्रेस द्वारा खरसिया के शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा, जिससे शहीदों की याद में सेवा का संदेश भी फैलाया जाएगा। इसके बाद मदनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शहीद नंदकुमार पटेल एवं शहीद दिनेश पटेल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही बारातोरहीन दाई ठुसेकेला चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।
दिन के मध्य में रेस्ट हाउस के सामने शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पर माल्यार्पण और महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा, जहां कांग्रेस परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर शहीदों को याद करेंगे। इसके अंत में युवा कांग्रेस खरसिया द्वारा परशुराम चौक में पूड़ी-सब्जी का भंडारा आयोजित किया जाएगा, जो इस आयोजन का सांस्कृतिक एवं सामाजिक समापन होगा।
कांग्रेस परिवार के समस्त सदस्यों से अपील की गई है कि वे इस पुण्यतिथि पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर शहीद नंदकुमार पटेल एवं शहीद दिनेश पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करें। इस कार्यक्रम में खरसिया के विधायक उमेश पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहीदों को याद करेंगे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) एवं समस्त कांग्रेस परिवार खरसिया द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शहीदों के बलिदान को याद करने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास है। यह दिन सभी के लिए एकजुट होकर देशभक्ति और सेवा की भावना को पुनः जागृत करने का अवसर होगा।

