आसमानी बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित 3 की मौत; छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो-रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 80 किमी की रफ़्तार से हवा भी चलेगी। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले की कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है। तेज हवा के साथ मेघगर्जन भी हो रहा है।