
खरसिया, 17 मई 2025। गौ सेवा जैसे पवित्र कार्य को समर्पित राकेश केशरवानी ने खरसिया नगर सहित पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी सात वर्ष पहले शुरू हुई गौसेवा यात्रा पर एक नजर डालते हैं, जो आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
सात वर्ष पूर्व खरसिया में एक्सिडेंटल दुर्घटनाग्रस्त गौवंश की बदहाली देखकर राकेश केशरवानी ने बिना किसी स्वार्थ के उनकी सेवा और इलाज के लिए कदम बढ़ाया। उस समय नगर में गौमाता की देखभाल के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी, और सड़क किनारे तड़पती गौवंश की दुर्दशा आम थी। पशु चिकित्सक केवल इंजेक्शन लगाकर चले जाते, लेकिन इलाज की सही सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं।
राकेश ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वयं की निजी आर्थिक सहायता से खरसिया स्टेशन चौक के पास एक छोटी झोपड़ी नुमा गौसेवा धाम कुटिया बनाकर वहां दुर्घटनाग्रस्त और बीमार गायों की सेवा आरंभ की। शुरुआती दिनों में किसी का सहयोग नहीं मिला, पर उनकी लगन और समर्पण से धीरे-धीरे आसपास के गांवों से भी घायल और बीमार गौवंश यहां लाए जाने लगे।
समय के साथ राकेश केशरवानी के प्रयासों ने नगर में एक नई जागरूकता उत्पन्न की। उनके कार्यों से प्रेरित होकर कई युवा भी गौसेवा में शामिल हुए और इस सेवा का दायरा बढ़ता गया। खरसिया नगर में गौवंश के संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए, जैसे कि सुरक्षा कवच (रेडियम बेल्ट) पहनाना, गंभीर पशु बीमारियों का उपचार, गौभंडारे का आयोजन और गौमाता के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था।
आमजनमानस का भी सहयोग बढ़ने लगा और इस सेवा कार्य के लिए सागर से काऊ मशीन मंगाई गई, जो दुर्घटनाग्रस्त और खड़े होने में असमर्थ गायों को ठीक करने में बेहद उपयोगी साबित हुई। इस मशीन की मदद से अब तक 125 गौवंश स्वस्थ होकर चल फिर रहे हैं।
राकेश केशरवानी की सात वर्ष की गौ सेवा यात्रा ने खरसिया ही नहीं, बल्कि रायगढ़, शक्ति, बाराद्वार, सारंगढ़, चंद्रपुर, घरघोड़ा, लैलुंगा, बिलासपुर, रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गौ सेवा की नई टीमें खड़ी कर दी हैं। ये टीमें एक-दूसरे से जुड़ी हुईं हैं और जरूरत पड़ते ही तत्काल राहत पहुंचाती हैं।
आज राकेश केशरवानी देश और समाज के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं। सांसद, विधायक, नेता, मंत्री और अधिकारी भी उनके इस सेवा कार्य की सराहना करते हैं।
सर्वसुविधायुक्त गौसेवा आश्रय धाम की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, हाल ही में नवनिर्वाचित खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने वादा किया है कि बहुत जल्द नगर में एक आधुनिक और पूर्ण सुविधा सम्पन्न गौसेवा आश्रय धाम का निर्माण किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाग्रस्त और बीमार गौवंश को बेहतर सेवा दी जा सकेगी।
राकेश केशरवानी का यह गौ सेवा सफर समर्पण, सेवा और मानवता की मिसाल बन चुका है, जो आने वाले समय में भी न केवल खरसिया बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
