ग्राम चपले (राबर्टसन) में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, विधायक उमेश पटेल हुए शामिल

खरसिया, 18 मई। खरसिया के ग्राम चपले (राबर्टसन) में चल रही विशाल श्रीराम कथा में आज बड़ा उत्साह देखने को मिला। खरसिया के विधायक उमेश पटेल विशेष रूप से कथा श्रवण के लिए पहुंचे और कथा व्यास पंडित अजय उपाध्याय जी महाराज (पर्चा वाले बाबा, चित्रकूट धाम) से आशीर्वाद लिया। महाराज जी दिव्य दरबार लगाकर पर्चा के माध्यम से श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं।

विधायक उमेश पटेल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए आयोजक परिवार को लगातार ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उनके साथ कार्यकर्ताओं की भी बड़ी संख्या मौजूद रही। इस दौरान कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने आयोजन की भव्यता और सामाजिक महत्व को और बढ़ा दिया।

यह धार्मिक आयोजन खरसिया क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरूकता का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां श्रद्धालु भक्ति और समाधान दोनों का लाभ उठा रहे हैं। श्रद्धा एवं समर्पण के इस माहौल में विधायक की मौजूदगी से कार्यक्रम को और भी मजबूती मिली है।