छत्तीसगढ़ के इस शहर में 50 सालों के लिए दूर होगी पानी की समस्या, 80 करोड़ रुपए से बनेगा बैराज
चार दिन पहले पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था, ‘जब हमारी सरकार थी तो हमने प्रस्वात रखा था कि यहां बैराज बने, इस मामले में डबल इंजन की सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। अगर सरकार बैराज बनाती है तो आने वाले सालों तक बस्तर में पानी की कमी नहीं होगी।’