छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर,राजनांदगांव,बेमेतरा जिला सहित कई इलाकों में बीते 24 घंटों में जबरदस्त अंधड़ चली और तेज बारिश हुई। अंधड़ से भारी नुकसान हुआ है। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे का तरपोंगी स्थित टोल नाका अंधड़ से उड़ गया,जिससे कई वाहन दब गए। तेज अंधड़ की वजह से बिजली बंद हो गई।