छत्तीसगढ़ में आसमानी आफत,बारिश-आंधी ने मचाई तबाही,कई जगह ब्लैकआउट, मौसम अपडेट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर,राजनांदगांव,बेमेतरा जिला सहित कई इलाकों में बीते 24 घंटों में जबरदस्त अंधड़ चली और तेज बारिश हुई। अंधड़ से भारी नुकसान हुआ है। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे का तरपोंगी स्थित टोल नाका अंधड़ से उड़ गया,जिससे कई वाहन दब गए। तेज अंधड़ की वजह से बिजली बंद हो गई।