लक्ष्मी लॉज संचालक के घर से अवैध रूप से रखे 32 गैस सिलेंडर जप्त, पुलिस जांच जारी

खरसिया नगर। लक्ष्मी लॉज संचालक सोनू अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके घर से अवैध रूप से रखे गए 32 गैस सिलेंडरों को जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू अग्रवाल अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए आज विशेष रेड कार्यवाही की। रेड के दौरान सोनू अग्रवाल के घर से बड़ी संख्या में सिलेंडर बरामद किए गए।

पूछताछ के दौरान जब सोनू अग्रवाल से सिलेंडरों के वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस ने विधि सम्मत धाराओं के तहत सिलेंडरों की जब्ती की कार्यवाही की।

हालांकि पूछताछ में सोनू अग्रवाल ने दावा किया कि वह यह सिलेंडर भंडारे और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए रखता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।

विवेचना जारी है और आगे की कार्रवाई पुलिस के जांच निष्कर्षों पर निर्भर करेगी।

संवाददाता – पूजा जायसवाल, खरसिया