आईपीएस हर्षित मेहर की अवैध कबाड़ पर बड़ी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार

खरसिया, 28 अप्रैल। आज सुबह खरसिया में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अवैध कबाड़ के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार, आईपीएस हर्षित मेहर को सूचना मिली थी कि पहाड़ मंदिर के समीप धनीराम गवेल की कबाड़ी की दुकान पर अवैध रूप से कबाड़ का व्यापार किया जा रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, हर्षित मेहर ने पुलिस टीम के साथ रेड की।

रेड के दौरान, पुलिस ने दुकान से लगभग 2000 किलो अवैध कबाड़ पिकअप गाड़ी में लोड होते हुए पाया, जिसे मौके पर ही जप्त कर लिया गया। वहीं, दुकान के मालिक धनीराम गवेल मौके पर नहीं पाए गए, जिनकी खोज पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, धनीराम गवेल का घर छतोना माल खरोदा, जिला सक्ती में है।

इस कार्यवाही में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग है और दूसरा आरोपी राकेश गवेल है। राकेश से पूछताछ जारी है और आगे की विवेचना की जा रही है। पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है, ताकि अवैध व्यापार से जुड़ी अन्य गतिविधियों का भी पर्दाफाश किया जा सके।

इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी और सुरक्षा की भावना देखने को मिल रही है, जबकि पुलिस अधिकारियों ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।