
- पूरे दिन संयंत्र, आसपास के गांवों और शहर में हुए अनेक कार्यक्रम
रायगढ़. जिंदल समूह के संस्थापक और भारतीय उद्यमिता की धाक पूरी दुनिया में जमाने वाले ओमप्रकाश जिंदल की 20वीं पुण्यतिथि पर जेएसपी परिवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। फिर पूरे दिन श्रीमद्भगवतगीता का पाठ चलता रहा। इसके अलावा फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल, जिंदल आशा, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल कम्यूनिटी कॉलेज एवं स्टील स्ट्रक्चरल डिवीज़न पूंजीपथरा में भी श्रद्धांजलि दी गई। 31 मार्च को जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की 20वीं पुण्यतिथि मनाई गई। संपूर्ण जिंदल उद्योग समूह के साथ रायगढ़ में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह 6.30 बजे ग्राम परसदा स्थित स्लैग प्रोसेसिंग यूनिट परिसर में विशाल पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान में कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय सहित सभी विभाग प्रमुखों, अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों एवं श्रमिकों ने शामिल होकर सैकड़ों पौधे रोपे एवं इन्हें सहेजने का संकल्प लिया। सुबह 8.30 बजे जेएसपी परिसर में सेंट्रल बैरियर के पास स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री बंद्योपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। फिर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिसर स्थित मंदिर में श्रीमद्भगवत गीता का पाठ शुरू हुआ। यह पाठ देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान जेएसपी के सभी विभागों के प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सीएसआर विभाग द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिंदल आशा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमें ईडी श्री बंद्योपाध्याय, ईवीपी संजीव चौहान व अन्य वक्ताओं ने बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी उपस्थितों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए जीवन में प्रगति के लिए प्रेरित किया।
पूंजीपथरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
बाबूजी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूंजीपथरा स्थित स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन में यूनिट हेड कौशल शर्मा सहित पूरी टीम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मेडिकल एड पोस्ट पूंजीपथरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां मरीजों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। तुमीडीह में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।






