जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में दर्रामुड़ा की बेटियों की शानदार सफलता, विधायक उमेश पटेल ने दी शुभकामनाएं

खरसिया। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने ग्राम दर्रामुड़ा की नेमिका राठिया और टीया पटेल को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और इन बच्चियों ने यह सिद्ध किया है कि लगन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विधायक उमेश पटेल ने दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।