वार्ड क्रमांक 14 रामलीला मैदान में शेड निर्माण कार्य के लिए 52.30 लाख की स्वीकृति… भाजपा नेता ओमकार तिवारी ने जताया आभार

रायगढ़। पूरे प्रदेश व देश मे रायगढ़ विधानसभा की विकास की गति को देख सभी हैरान है। 1 वर्ष में अनेकों विकास कार्य करके रायगढ़ की कायाकल्प करने वाले वित्त मंत्री ओपी चौधरी की प्रसंशा कर रहे भाजपा नेता ओमकार तिवारी ने ओपी चौधरी को विकास पुरुष बताया है। भाजपा नेता ओमकार तिवारी ने कहा कि लगातार समाचार एवं शोशल मीडिया के माध्यम से अनेको विकास कार्यो की स्वीकृति रायगढ़ के लिए देखी जा रही है। आज रायगढ़ की सड़क चमक रही , रायगढ़ एजुकेशन हब बन रहा इसका पूरा श्रेय वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी को जाता है।

भाजपा नेता ओमकार तिवारी ने कहा कि निवास वार्ड क्रमांक 14 में ओपी चौधरी के द्वारा खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाले रामलीला मैदान में 52.30 लाख की स्वीकृति हेतु वार्ड वासियो की ओर से आभार… शहर का ह्रदय स्थल कहे जाने वाले रामलीला मैदान के कायाकल्प का सपना बरसो से देख रहे खिलाड़ियों का अब अनेक बरस बाद सच होता दिखाई दे रहा है। वार्ड क्रमांक 14 में सक्रिय भाजपा प्रतिनिधि का भूमिका अदा कर रहे ओमकार तिवारी ने वित्त मंत्री को वार्ड वासियो की ओर से आभार व्यक्त किया।