
खरसिया। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से थाना भूपदेवपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसडीओपी प्रभात पटेल के निर्देशन और थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने सभी उपस्थित लोगों से भाईचारे और शांति के साथ होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त रंग, ग्रीस, ऑइल और कीचड़ का उपयोग न करें। इसके अलावा, शराब पीकर वाहन चलाने, जबरदस्ती रंग लगाने, मुखौटा पहनने और महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को परेशान करने जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हुड़दंग करने वालों, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों का तेज शोर करने वालों और तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि यदि उन्हें किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
बैठक के दौरान अच्छे कार्य करने वाले विशेष पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे शांति और सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाएंगे और पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
