
- पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए सख्त निर्देश
- नगरवासियों से सौहार्द्रपूर्ण और सुरक्षित होली मनाने की अपील
खरसिया। खरसिया में होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नगर के रेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसमें प्रशिक्षु IPS हर्षित मेहर, एसडीओपी प्रभात पटेल, चौकी प्रभारी संजय नाग, नायब तहसीलदार काजल अग्रवाल, सीएमओ विक्रण भगत, नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, उपाध्यक्ष बंटी सोनी, जनपद उपाध्यक्ष डॉक्टर हितेश गवेल सहित नगर के गणमान्य नागरिक, पार्षदगण, कोटवार, जनप्रतिनिधि और पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीओपी प्रभात पटेल ने स्पष्ट किया कि पुलिस की पेट्रोलिंग टीम नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, गलियों और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय रहेगी। किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी या अवैध असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, और ऐसी घटनाओं में शामिल पाए जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तेज ध्वनि में साइलेंसर बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और भारी चालान का प्रावधान रहेगा।
प्रशिक्षु IPS हर्षित मेहर ने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और अपराधियों को जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में लाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की कि वे होली का पर्व शांति, आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ मनाएं। उन्होंने सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे सौहार्द्र बनाए रखें और मिलकर खुशियां बांटें।
बैठक के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने नगर के विकास को लेकर चर्चा की और नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी। पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और सभी से सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
