युवा कांग्रेस नेता मुकेश पटेल ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन, सत्यनारायण बाबा धाम में लिया आशीर्वाद

खरसिया। 08 फरवरी 2025, शनिवार – खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी एवं युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता मुकेश पटेल ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने साथियों के संग धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस खास दिन की शुरुआत उन्होंने रायगढ़ के कोसमनारा स्थित सत्यनारायण बाबा धाम में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करने से की। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने बाबा धाम में मत्था टेककर अपने उज्ज्वल भविष्य और समाज सेवा के लिए प्रार्थना की।

बाबा धाम में दर्शन के पश्चात मुकेश पटेल ने अपने साथियों के संग केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। इस अवसर पर गिरीश राठिया, लवकुश पटेल, हिन्दू पटेल, सोनू पटेल, गजेंद्र पटेल, देवानंद पटेल, महेश्वर पटेल, नरेंद्र पटेल, सोमनाथ पटेल, भूषण निषाद, पवन पटेल, पंकज पटेल, चैतन पटेल, रमन पटेल, महावीर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।