ओपी ने चाय बनाते हुए महापौर प्रत्याशी जीवर्धन का वीडियो जारी किया, दिलचस्प वीडियो को हजारों लोगों ने देखा

  • भाजपा से महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद चाय बेचने पहुंचे जीवर्धन चौहान

रायगढ़ :- सूबे के वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी ने विधान सभा रायगढ़ के तहत आने वाले नगर निगम रायगढ़ के लिए जीवर्धन चौहान को महापौर  प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अपनी दुकान पर चाय बनाते वीडियो जारी किया। महापौर का प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी आज जीवर्धन चौहान अपनी टपरी नुमा दुकान पहुंचे और चाय बनाकर बेची। सोशल मंच में जारी संदेश के साथ वीडियो जारी करते हुए ओपी ने कहा भाजपा ने चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान जी को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है।

https://www.facebook.com/share/v/1BPFrL87Xy/