स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

खरसिया। स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड टेमटेमा खरसिया में 76 वां गणतंत्र दिवस ध्वझारोहण के साथ अति हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कारखाने के महानिदेशक श्री विकास अग्रवाल जी एवं कारखाना प्रबंधक श्री अर्जुन मालाकार जी ने कारखाने के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष की उपस्तिथि में ध्वजारोहण किया। साथ ही सुरक्षा विभाग द्वारा परेड कर ध्वज को सलामी दी गयी,  तत्पश्चात सभी कर्मचारी द्वारा राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम संपन्न किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम चपले, टेमटेमा, सेंद्रीपाली, कन्मुरा के शासकीय विद्यालय में मिठाई तथा पेन का वितरण किया गया जिससे बच्चों में हर्षोल्लाष का माहौल रहा। स्काई अलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड परिसर में समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों ने एकजुटता और देशभक्ति की भावना के साथ एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी ने इस संकल्प के साथ समारोह का समापन किया कि वे देश के विकास और समृद्धि के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।