

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़ा बयान दिया है। रायपुर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विदेशी फंडिंग के बलबूते लोगों को लालच देकर या उन्हें छोटे-मोटे ट्रिक दिखाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। यह देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ वे छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकालेंगे और वो हिंदुओं को जगा कर रहेंगे यह तय है। उन्होंने बताया कि वो नक्सलगढ़ में कथा भी कहेंगे।
कथावचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्मांतरण देश की पहचान को ही खत्म कर रहा है। वो इसके खिलाफ पूरे देश में बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल की स्थापना करेंगे और धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा चाहे मध्य प्रदेश का मंडला जिले का हिस्सा हो या छत्तीसगढ़ के बस्तर-सरगुजा संभाग या फिर ओडिशा का सुंदरनगर का इलाका हो। यहां धर्मांतरण कराने वालों का सुनियोजित नेटवर्क फैला हुआ है, जिसे खत्म करना होगा।
हिन्दुओं को जगा कर रहेंगे: शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यहां आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। यह देखकर उन्हें काफी दुख होता है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में वो पदयात्रा निकालेंगे यह तय है। वो हिंदुओं को जगा कर रहेंगे, ये भी तय है और जशपुर में एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के सामने अपनी कथा भी करेंगे, ये भी तय हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हम हिन्दुओं को आगे आना होगा।

