शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्राम दर्रामुड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन

  • सचल चिकित्सा केन्द्र से गांववासियों को मिली बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

खरसिया। खरसिया के ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा में स्थित शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एक उल्लेखनीय पहल की है। कंपनी ने 21 जनवरी 2025, मंगलवार को ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर के साथ ही एक सचल चिकित्सा केन्द्र की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य गांववासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस पहल के तहत, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने गांववासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह दी। खासकर, वे लोग जिनके पास सीमित संसाधनों के कारण चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाना कठिन था, उन्हें इस पहल से बहुत लाभ हुआ। यह कदम न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है, बल्कि शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड की सामाजिक जिम्मेदारी को भी सशक्त रूप में प्रदर्शित करता है। कंपनी का यह प्रयास समाज के प्रति उसके संवेदनशीलता और समर्पण को दिखाता है, जो ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार लाने में मदद करेगा।

इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड अतित नामदेव, सिक्योरिटी हेड एलपी राव, रतन एचआर, मोनू एचआर, डॉ. निरंजन, डिलेश्वर यादव, जगदीश, मुकेश, तेजु, लव-कुश, चैतन, देवानंद, सुरेश, विजय, सरपंच मुरलीधर राठिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।