
खरसिया, 19 जनवरी। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने एक बार फिर अपने संवेदनशील नेतृत्व का परिचय देते हुए जरूरतमंद परिवार की मदद की। विगत दिवस खरसिया प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 10 खंतीपार की गरीब महिला गंगा बाई चौहान ने अपनी समस्या विधायक के समक्ष रखी। महिला ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला उसका गैस कनेक्शन पिछले एक वर्ष से रोक दिया गया है।
इस पर विधायक उमेश पटेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही गैस संचालक से बात की और शीघ्र ही गंगा बाई को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विधायक के इस प्रयास का परिणाम यह रहा कि आज गंगा बाई चौहान को गैस सिलेंडर, चूल्हा और पूरा सेटअप प्रदान किया गया। गैस सिलेंडर प्राप्त करने के बाद गंगा बाई, उनके विकलांग बेटे विजय चौहान और पूरे परिवार ने विधायक उमेश पटेल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विधायक की त्वरित सहायता से उनका जीवन अब पहले से अधिक सुविधाजनक और सरल होगा।
यह घटना न केवल विधायक उमेश पटेल की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के रूप में वे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने में विश्वास रखते हैं। उनके इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
“जनता की सेवा में सदैव तत्पर” – विधायक उमेश पटेल का यही वाक्य उन्हें जनता के दिलों के करीब लाता है।

