चपले कॉलेज में मनाया गया “राष्ट्रीय युवा दिवस”

खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले में आज दिनांक 12.01. 2025 को हर्षोल्लास के साथ ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया गया । स्वयं सेविका कुमारी काजल पटैल की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री एम.एल.पटेल नोडल श्री जी .एस.राठिया एवं समस्त स्वयंसेवकों की उपस्थिति में मां शारदा एवं स्वामी विवेकानंद जी के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई, जागरूकता रैली, व्याख्यान एवं स्वामी विवेकानंद की जीवन से संबंधित पोस्टर प्रदर्शन कर उनके विचारों को व्यक्त किया गया।

कुमारी सोमलता ,रंजीता, लीना,देव कुमारी, वर्षा गुणनिधि, ने स्वामी विवेकानंद जी के युवाओं को दिए संदेश पर अपनी विचार रखें।
गोमती ,कामिनी ,चंद्रकला, एलीशिबा, गायत्री आदि ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। संस्था के नोडल श्री राठिया जी ने उत्साह भरी युवा गीत गाकर सभी स्वयं सेवकों को सजग एवं जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में श्री एम. एल. पटेल ने आभार व्यक्त कर सभी को बधाई एवं शुभकामना दिया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कुमारी एलीशिबा पुरती ने किया।