- समापन के पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री व विधायक उमेश पटेल
- विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य होते हैं उनमें भविष्य की दशा एवं दिशा सुधारने की अद्भुत क्षमता होती है – उमेश पटेल
नंदेली– शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बन चुके महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर ग्राम पंचायत नावापारा के आश्रित ग्राम जुनवानी में हुआ, 6 जनवरी से 12 जनवरी तक हुए इस शिविर के समापन के पूर्व संध्या में झमाझम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस आयोजन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल जी एवं विशिष्ट अतिथि में ग्राम पंचायत नंदेली के उप सरपंच सुदर्शन पटेल, नावापारा के सरपंच प्रतिनिधि लाल कुमार पटेल एवं समिति अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल जी की मौजूदगी में हुआ।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित के साथ प्रारंभ हुआ, NSS. शिविर के विद्यार्थियों द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश पटेल जी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य होते हैं उनमें भविष्य की दशा एवं दिशा सुधारने की अद्भुत क्षमता होती है, सभी विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े जिससे कि भविष्य उज्जवल हो सके। उप सरपंच सुदर्शन पटेल ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए, दृढ़ इच्छा शक्ति रखते हुए तैयारी करने से सफलता प्राप्त किया जा सकता है,
जुनवानी के सक्रिय युवा नेता एवं सरपंच प्रतिनिधि लाल कुमार पटेल ने कहा कि स्कूल का यह NSS शिविर का हमारे गांव में आना हमारे गांव के लिए सौभाग्य की बात है इन विद्यार्थियों ने हमारे गांव में जो सेवा भावना प्रदान किए हैं निश्चित ही हम विद्यालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, विद्यालय से सुनील पटेल ने कहा कि हमारी पूर्ण कोशिश रहती है कि हमारे विद्यालय में जितने भी बच्चे अध्यनरत हैं उन सभी को शिक्षा के साथ-साथ सांसारिक जीवन से संबंधित गतिविधियों का पाठ पढ़ायें ताकि समाज में सम्मान के साथ जिंदगी जी सकें। खगपति मालाकार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं। बच्चों को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना ही एनएसएस का उद्देश्य है। प्रदीप पटेल, श्याम कुमार पटेल एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि कपूर चंद चौहान ने भी सभा को संबोधन किया
समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा झमाझम प्रस्तुति दी गई, हिंदी ओड़िआ एवं छत्तीसगढ़ी के मनमोहक गानों पर जोरदार प्रस्तुति हुई, शिक्षा एवं नशा मुक्ति से संबंधित लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नाटक भी प्रस्तुत की गई, शिविरार्थियों के इस कार्यक्रम को गांव वालों ने खूब सराहा। सभी बच्चे कार्यक्रम अधिकारी नवीन दुबे एवं सहायक अधिकारी केंवरा कैवर्त के संयोजन एवं मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त किये। समापन दिवस पर जब विदाई की बेला आई तो गांव वाले एवं शिविर में आए बच्चे दोनों भावुक हो गए, सात दिवस में बच्चे गांव वालों का मन मोह लिए थे।
समापन के पूर्व संध्या पर ग्राम पंचायत सरपंच की तरफ से सभी बच्चों को बैच एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों के साथ-साथ अतिथियों को भी भोजन कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर को गांव वालों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, गांव के सरपंच के साथ-साथ गांव के उप सरपंच पंच एवं युवाओं द्वारा शिविर में उपस्थित सभी बच्चों का बेहतरी से देख रेख भी किया गया।
इस शिविर को एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच प्रतिनिधि लाल कुमार पटेल दीनानाथ पटेल नंदकुमार पटेल बलभद्र पटेल श्याम कुमार पटेल तथा जुनवानी के युवा साथियों के विशेष सहयोग तथा नंदेली से उमाशंकर पटेल, प्रदीप पटेल, प्राचार्य दीपिका देवांगन, राकेश पटेल, दिपेश पटेल, शौकी श्रीवास,आसाराम यादव, यशवंत मालाकार एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की मुख्य भूमिका रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन सीताराम सारथी ने किया।