ग्राम जबलपुर में आयोजित सरईदरहा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य समापन, खरसिया विधायक उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

खरसिया, 12 जनवरी 2025।
खरसिया के ग्राम जबलपुर में आयोजित सरईदरहा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का आज 12 जनवरी 2025 को भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खरसिया विधायक उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुकेश पटेल (मरार पटेल महासंघ, रायगढ़ जिलाध्यक्ष), चंद्रमणि राठिया (जनपद सदस्य), विजय राठिया (पूर्व सरपंच जबलपुर), हेतराम पटेल, नारायण डनसेना, डोलनारायण डनसेना, पदुम डनसेना सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और दर्शक भी उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक उमेश पटेल ने कहा, “हर आयोजन चार चक्कों की तरह होता है। पहला चक्का आयोजन समिति के सदस्यों का है, जो समर्पण और मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। दूसरा चक्का उन सभी लोगों का है, जो आर्थिक और अन्य प्रकार से समर्थन देते हैं। तीसरा चक्का उन खिलाड़ियों का है, जो खेल भावना और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। चौथा और सबसे अहम चक्का दर्शकों का है, जिनकी उपस्थिति और समर्थन से आयोजन को ऊर्जा मिलती है। इन चारों के तालमेल से ही कोई भी आयोजन सफल हो पाता है।” उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, एकजुटता और संघर्ष की प्रेरणा भी देता है। विधायक ने अपने संबोधन के बाद खिलाड़ियों और आयोजकों के अनुरोध पर खुद मैदान में उतरकर बैटिंग की, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

फाइनल मैच भालूनारा और कुड़ेकेला के बीच खेला गया, जिसमें भालूनारा ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। कुड़ेकेला ने निर्धारित 10 ओवरों में 96 रन बनाए, लेकिन भालूनारा की टीम ने इस लक्ष्य को महज 8 ओवरों में ही पार कर लिया। भालूनारा की तेज और आक्रामक बल्लेबाजी ने कुड़ेकेला को मात दी और इस शानदार प्रदर्शन के साथ भालूनारा ने प्रतियोगिता का पहला स्थान हासिल किया। भालूनारा को 30,000 रूपए और कप, कुड़ेकेला को 15,000 रूपए और कप, छर्राटांगर को 7,000 रूपए और कप तथा जबलपुर को 4,000 रूपए और कप प्रदान किया गया।

अंत में मुकेश पटेल (मरार पटेल महासंघ, रायगढ़ जिलाध्यक्ष) ने ग्राम जबलपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा, “ग्राम जबलपुर की टीम का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हर एक व्यक्ति ने अपनी सक्रिय भागीदारी से इस प्रतियोगिता को यादगार बना दिया। विजेता और उपविजेता टीमों ने कठिन मेहनत और समर्पण से यह सम्मान अर्जित किया है। मैं इन टीमों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वे हमेशा मेहनत और एकजुटता का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।”