खरसिया: खरसिया थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए 8 लीटर महुआ शराब जब्त की है। आज दोपहर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई, जिसमें ग्राम कोडाभाठा गीधा निवासी गोविंद डनसेना द्वारा अवैध शराब के परिवहन और बिक्री की जानकारी दी गई थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमार गौरव ने पुलिस टीम को बानीपाथर और रानीसागर क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानीसागर नहर के पास घेराबंदी की। इस दौरान, नहर पार से एक व्यक्ति प्लास्टिक की जरीकेन लिए आते हुए देखा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम गोविंद डनसेना (24 वर्ष) निवासी कोडाभाठा गीधा बताया। उसके पास मौजूद जरीकेन की जांच करने पर उसमें 8 लीटर महुआ शराब पाई गई, जिसकी कीमत करीब 1,600 रुपये है। आरोपी ने शराब को बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। अवैध शराब और जरीकेन को जब्त कर लिया गया। आरोपी गोविंद डनसेना पर कानूनी कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया गया।
इस कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर के साथ आरक्षक सत्य नारायण सिदार और योगेश साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खरसिया थाना पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक और सफलता प्राप्त हुई है। खरसिया पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।