नंदेली – धार्मिक आस्था से परिपूर्ण गांव नंदेली में 2024 की विदाई एवं 2025 के आगमन तथा वार्षिक उत्सव के रूप में 31 दिसंबर 2024 को वार्षिक अखंड रामायण की शुरुआत की गई तथा समापन 1 जनवरी 2025 को हुआ।
विदित हो की ग्राम नंदेली में प्रति सप्ताह मंगलवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाता है इसी की वार्षिक उत्सव मनाने हेतु प्रतिवर्ष 31 दिसंबर को श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण का आयोजन सुंदरकांड समिति एवं गांव वालों के सहयोग से सार्वजनिक रूप से किया जाता है।
सुंदरकांड समिति के साथ-साथ गांव के श्रद्धालुओं द्वारा अखंड रामायण पाठ में शामिल होकर मंगलमय जीवन की कामना हेतु प्रार्थना करते हैं, रामायण में प्रसंग अनुसार जनक दुलारी सीता एवं अयोध्यापति श्री राम का विवाह उत्सव भी मनाया जाता है, विवाह उत्सव में गांव के महिलाओं की काफी भीड़ होती है विवाह उत्सव पश्चात संध्या महाआरती की जाती है एवं प्रसाद वितरण भी किया जाता है।
1 जनवरी को अखंड रामायण का समापन हुआ एवं नववर्ष का अभिनंदन किया गया, इस आयोजन में गांव के सहयोग कर्ताओं को भोजन भी कराया गया। नंदेली गांव के इस उत्सव को गांव के श्रद्धालुओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है।
21वां वार्षिक अखंड रामायण के आयोजन पर सुंदरकांड समिति के वरिष्ठ सदस्य योगेंद्र प्रसाद पटेल ने बताया कि आज से लगभग 21 वर्ष पूर्व गांव के श्रीराधाकृष्ण मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाता है वहीं से प्रतिवर्ष 31 दिसंबर को सुंदरकांड का वार्षिक उत्सव के रूप में अखंड रामायण का आयोजन किया जाता है।
इस आयोजन को सफल बनाने में सुंदरकांड समिति से योगेंद्र पटेल, प्रेम शंकर पटेल प्रेमलाल बरेठ, लालकुमार पटेल, कन्हैया पटेल, खगपति मालाकार, तेजराम पटेल, पदुम लाल राठिया, विद्याधर पटेल, सुशील सिदार, अरविंद पटेल, खगेश्वर श्रीवास, डिलक साहू, गोकुल चौधरी, रवि बरेठ, सोनसाय साहू के साथ-साथ गांव के उप सरपंच सुदर्शन पटेल, उम्मेद पटेल, सुनील पटेल, रामजी पटेल, उमाशंकर पटेल, राकेश पटेल, हरिलाल चौधरी तथा गांव के श्रद्धालुओं एवं नौजवान साथियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संपन्न होता है।