पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस

  • पीएम आवास हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पाती का हुआ वितरण
  • गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

रायगढ़, 25 दिसम्बर 2024/ पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज जिले भर में सुशासन दिवस मनाया गया। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अटल चौक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जनकल्याणकारी योजनाओं विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा पीएम आवास हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पाती वितरित किया गया। इसी कड़ी में पुसौर के ग्राम पंचायत छीच, तरडा एवं सूपा में सुशासन दिवस मनाया गया। जहां अटल चौक में सुशासन के वाचन के साथ स्थाई प्रतीक्षा सूची और आवास प्लस सूची का वाचन किया गया एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इसी कड़ी में घरघोड़ा विकासखण्ड में सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा अमृत सरोवर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत वृक्षारोपण किया का आयोजन किया गया। बिहान की दीदियों द्वारा खुले में शौच मुक्त करने तथा स्वच्छता आधारित कार्यक्रम का संकल्प चक्र बनाकर संकल्प लिया गया। पंचायतों में सुशासन रंगोली, बच्चों द्वारा कविता का पाठ करने वालो को पुरस्कृत किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास द्वारा कुपोषण के दुष्परिणाम एवं मुक्ति के उपाय, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मान व विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्थाई सूची और आवास प्लस सूची, विष्णु के सुशासन एवं अन्य सरकारी योजनाओं का वाचन कर आवास हितग्राहियों को विष्णु की पाती का वितरण किया गया। इसी तरह प्राथमिक शाला लालपुर संकुल केंद्र मिलूपारा विकासखंड तमनार एवं ग्राम पंचायत परिसर में ग्रामीणों को सुशासन दिवस की जानकारी दी गई। जनपद पंचायत रायगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री का पत्र विष्णु की पाती का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच, उपसरपंच, सचिव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष उपस्थित रहे।