- कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में मनाया गया सुशासन दिवस
- विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए पात्र हितग्राही
रायगढ़, 25 दिसम्बर 2024/ पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती के अवसर पर आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, उप नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री शीनू राव, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री शैलेश माली, श्री सुजीत लहरे, सीईओ जिला श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, श्री महेश पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशन में अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर आज सुशासन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। श्री अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र चेतना के लोकप्रिय कवि, पत्रकार, प्रखर वक्ता एवं राजनेता थे। जिन्होंने देश के विकास की रुपरेखा की तय की।
सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश के साथ ही जिले में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरगामी सोच थी कि कि शासन और जनता बीच की दूरी कम हो, उनके सपनों का परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव की सड़कों को पक्की सड़कों के रूप में तब्दील कर मुख्य मार्गो से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है जो सुशासन का एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके प्रयास से परमाणु परीक्षण कर आज भारत विश्व पटल पर परमाणु समृद्ध देश पंक्ति में मजबूती के साथ खड़ी है। श्री वाजपेयी जी किसी भी कार्य को सोचने के साथ धरातल में उतारने और हकीकत में बदलने से डरते नहीं थे।
आज पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय जैसी योजनाएं इसी का परिणाम है। हम पिछले सप्ताह सुशासन सप्ताह के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों को आवास के साथ ही विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन का तात्पर्य ही शासन का जनता तक पहुंचना और इसमें सभी की समान भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी लोगों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि आज सुशासन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य शासन की योजनाओं से अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के साथ ही योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है।
सुशासन दिवस पर पात्र हितग्राहियों को किया गया शासकीय योजनाओं से लाभान्वित
आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर पात्र लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसके तहत पीएमजीएसवाय 2.0 के तहत 1200 हितग्राहियों का पंजीयन, साथ ही 450 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, 457 लोगों का राशन कार्ड वितरित के साथ ही 10 हितग्राहियों का प्रतीकात्मक गृह प्रवेश करवाने का कार्य भी किया गया। मेडिकल यूनिट के माध्मय से 781 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु लोगों को काढ़ा पिलाया गया।