रायगढ़, 25 दिसम्बर 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य में 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में तहसील खरसिया के विभिन्न गांवों में राजस्व शिविर आयोजित किए गए। जिसके तहत 23 दिसंबर को ग्राम खम्हार में तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को प्रशासनिक योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। आयोजित राजस्व शिविर में दिव्यांग श्री दलित राम राठिया के वर्षों पुरानी राजस्व प्रकरण का निराकरण किया गया।
राजस्व शिविर में गांव बर्रा निवासी श्री दलित राम राठिया, जो दिव्यांग हैं। कुछ समय पहले ही इनके माता-पिता का देहांत हो गया था एवं वह गांव फरकानारा में स्थित अपनी भूमि में फौती नामांतरण करवाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने राजस्व शिविर में उपस्थित होकर आवेदन दिया। तहसीलदार ने आवेदन पर तत्काल समस्या का निराकरण करते हुए फौती नामांतरण की प्रक्रिया पूरी की। श्री दलित राम राठिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गांवों में राजस्व शिविर लगाए जाने से लोगों को काफी राहत मिली है। जिसके लिए उन्होंने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर एवं घर पहुंच स्थानीय ग्रामीणों को उनके आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र और अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता प्रदान की गई। सुशासन सप्ताह का उद्देश्य शासन की योजनाओं का ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक लोगों के लाभांवित करना था।