छत्तीसगढ़ के घर में घुसे जहरीले किंग कोबरा से भिड़े दो पालतू डॉग, एक ने गंवाई जान; सामने आया VIDEO

छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां रात के अंधेरे में एक घर के आंगन में जहरीला किंग कोबरा सांप घुस गया और वहां कुंडली मारकर बैठ गया। लेकिन इस बात की भनक उस घर की सुरक्षा में तैनात दो पालतू डॉग्स को लग गई। इसके बाद पहले तो उन्होंने भौंक-भौंक कर उसे भगाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं गया तो फिर वे उससे भिड़ गए। इस दौरान दोनों ने उसका जमकर मुकाबला भी किया। हालांकि इस दौरान हुई लड़ाई में वो जहरीला किंग कोबरा तो मारा गया, लेकिन उसके डसने की वजह से एक डॉगी की जान भी चली गई, वहीं दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

यह पूरी घटना प्रदेश क मुंगेली के पिंडारा कांपा इलाके की है। जहां रहने वाले श्रीकांत गोवर्धन ने अपने घर में दो डॉगी पाल रखे थे। इनमें से एक का नाम चीकू था, जो कि सफेद रंग का लेब्राडोर था वहीं दूसरे का नाम पीकू है, जो कि काले रंग का रोटविलर प्रजाति का है। सोमवार की रात जब दोनों पालतू डॉग्स आंगन में ड्यूटी दे रहे थे, तभी अचानक घर में जहरीला किंग कोबरा सांप घुस आया। जब उनकी नजर उस जहरीले सांप पर पड़ी तो मालिक के परिवार पर खतरा भांपते हुए दोनों उस पर झपट पड़े और उसे भगाने की कोशिश शुरू कर दी।

इस दौरान दोनों डॉगी ने बारी-बारी से उस सांप को अपने जबड़े में दबाकर उसका काम तमाम करने की कोशिश की, लेकिन उसकी जहरीली फुंकार का सामना करना इतना आसान भी नहीं था। सांप ने भी खतरा भांपते हुए अपने जहर का इस्तेमाल करते हुए उन पर हमला करना और उन्हें डसना शुरू कर दिया।

इस घटना का 1.15 मिनट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इन दोनों डॉगीज को उस सांप का मुकाबला करते हुए देखा जा सकता है। दोनों अपनी जान की परवाह किए बिना उस सांप को मारने की कोशिश करते रहे। अंत में इस जानलेवा जंग में सफेद रंग के चीकू की मौत हो गई।

जब इन तीनों के बीच ये जानलेवा लड़ाई चल रही थी, इसी दौरान गोवर्धन परिवार के लोग आराम से चैन की नींद सो रहे थे। लेकिन जब उन्होंने दोनों डॉगीज के लगातार भौंकने की आवाज सुनी, तो उनकी नींद खुल गई, इसके बाद उन्होंने बाहर आकर देखा। जब वो बाहर आए तो उन्हें आंगन में एक मरा हुआ सांप पड़ा दिखा, पास ही में उनका लेब्राडोर प्रजाति का चीकू भी बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। जब उसे उठाने की कोशिश की तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी, वहीं उनका पीकू जिंदा तो था, लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

दोनों डॉगीज ने अपनी जान पर खेलकर मालिक और उसके परिवार की जान उस जहरीले कोबरा से बचा ली। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें इन तीनों के बीच हुई इस खतरनाक और जानलेवा जंग को देखा जा सकता। मारा गया चीकू ढाई साल का था, जबकि पीकू की उम्र दो साल है। घायल पीकू का इलाज फिलहाल जारी है।