जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा 11-12 जनवरी को होगा भव्य पतंग महोत्सव

रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर अपने बहुप्रतीक्षित आयोजन काइट फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है। यह भव्य आयोजन 11 एवं 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट ग्राउंड (मिनी स्टेडियम) में आयोजित होगा।

कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है, जिसमें आयोजन की कमान संस्था के ऊर्जावान सदस्य जेसी आयुष मोदी और उनकी टीम ने संभाली है। संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की तैयारी हो रही है।

लोगों की बढ़ती उत्सुकता और आयोजन की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होकर पतंग महोत्सव का आनंद उठा सकें। संस्था के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व अध्यक्ष भी इस आयोजन की सफलता के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं।

कार्यक्रम को लेकर संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने जानकारी दी कि हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन शहरवासियों के लिए उत्साह और उल्लास से भरा रहेगा।